Saturday, March 13, 2010












आदिनाथ दिगंबर जैन अतिशय चैत्र भुसावर भरतपुर राजस्थान
राजस्थान जिले के भरतपुर प्रान्त के भुसावर कसबे में अति प्राचीन आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर है । यह मंदिर करीब १००० साल पुराना है । इस मंदिर में जो प्रतिमाए है वो सभी लगभग १५०० से २००० साल पुरानी है ।
यहाँ मंदिर में मूल नायक प्रतिमा आदिनाथ भगवान् की है । जो अति प्राचीन है ।
आदिनाथ भगवान् की प्रतिमा एक छोटी घुफा में विराजमान है । यह प्रतिमा बहुत शक्तिशाली और उपर की पीडाओ को हरने वाली है । मुनि श्री १०८ युधिष्ठर सागर जी महाराज ने यहाँ बहुत भक्तो की उपरी पीडाओ का इलाज किया है । मंदिर अभी जीर्ण अवस्था में है । भुसावर में जब भी किसी घर की नीव खुदाई होती है तो वहा जैन तीर्थंकरो की पुराणी प्रतिमाए निकलती है । यह माना जा रहा है की हजारो वर्ष पूर्व यहाँ जैन धर्म के हजारो घर होंगे । फिलहाल यहाँ जैन धर्म के पांच परिवार है। यहाँ आस पास के कस्बो जिलो के जैन अनुयाई दर्शनके लिये आते है । यहाँ से महावीर जी का मंदिर ७० किलोमीटर की दुरी पर है । भुसावर पहुचने का मार्ग जयपुर आगरा नेशनल हाई वे पर महुवा से ७ किमी आगरा की और छोक र्वारा मोड़ स ७ किमी अन्दर भुसावर क़स्बा स्तिथ है ।


No comments:

Post a Comment