श्री आदिनाथ जैन मंदिर भुसावर
आदिनाथ भगवान् जी के कलशाभिषेक का लाभ अब पारस चेन्नल सुबहे 7.00 बजे ।
पारस चैनल पर सुबहे 7.00 बजे प्रतिमा जी के कलशाभिषेक का प्रसारण किया जाता है।
Saturday, November 6, 2010
Wednesday, September 15, 2010
Tuesday, September 14, 2010
Saturday, March 13, 2010




आदिनाथ दिगंबर जैन अतिशय चैत्र भुसावर भरतपुर राजस्थान
राजस्थान जिले के भरतपुर प्रान्त के भुसावर कसबे में अति प्राचीन आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर है । यह मंदिर करीब १००० साल पुराना है । इस मंदिर में जो प्रतिमाए है वो सभी लगभग १५०० से २००० साल पुरानी है ।
राजस्थान जिले के भरतपुर प्रान्त के भुसावर कसबे में अति प्राचीन आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर है । यह मंदिर करीब १००० साल पुराना है । इस मंदिर में जो प्रतिमाए है वो सभी लगभग १५०० से २००० साल पुरानी है ।
यहाँ मंदिर में मूल नायक प्रतिमा आदिनाथ भगवान् की है । जो अति प्राचीन है ।
आदिनाथ भगवान् की प्रतिमा एक छोटी घुफा में विराजमान है । यह प्रतिमा बहुत शक्तिशाली और उपर की पीडाओ को हरने वाली है । मुनि श्री १०८ युधिष्ठर सागर जी महाराज ने यहाँ बहुत भक्तो की उपरी पीडाओ का इलाज किया है । मंदिर अभी जीर्ण अवस्था में है । भुसावर में जब भी किसी घर की नीव खुदाई होती है तो वहा जैन तीर्थंकरो की पुराणी प्रतिमाए निकलती है । यह माना जा रहा है की हजारो वर्ष पूर्व यहाँ जैन धर्म के हजारो घर होंगे । फिलहाल यहाँ जैन धर्म के पांच परिवार है। यहाँ आस पास के कस्बो जिलो के जैन अनुयाई दर्शनके लिये आते है । यहाँ से महावीर जी का मंदिर ७० किलोमीटर की दुरी पर है । भुसावर पहुचने का मार्ग जयपुर आगरा नेशनल हाई वे पर महुवा से ७ किमी आगरा की और छोक र्वारा मोड़ स ७ किमी अन्दर भुसावर क़स्बा स्तिथ है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)